[t4b-ticker]

लड़की की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज वायरल किये, मां ने दर्ज कराया मुकदमा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के एक गांव में एक नाबालिग की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना पांच दिन पहले हुई। नाबालिग के परिवार को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस संबंध में केसरीसिंहपुर थाने में मामला दर्ज करवाया। घटना 22 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच हुई। नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि 22 अप्रैल को जब उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम आईडी टटोली तो उनमें से एक पर उसकी बेटी की फोटो लगी थी और इस आईडी पर कई तरह के अश्लील कमेट किए हुए थे। मामला जानकारी में आने पर इस संबंध में केसरीसिंहपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। केसरीसिंहपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए उपयोग किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके जरिए इसे बनाने वाले आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के आसपास के इलाके का ही रहने वाला होने अथवा नाबालिग लड़की से पूर्व में परिचित होने की आशंका जताई है। मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp