
युवती के नाम की फेसबुक आईडी बनाकर किये अश्लील मैसेज और कमेंट, भाई ने दर्ज करवाया मुकदमा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनर्गल कमेंट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सिविल लाईन क्षेत्र के रहने वाले परिवादी ने रतनगढ़ चुरू के रहने वाले राजेश सिंह राणा पुत्र जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 दिसम्बर से 10 जनवरी के बीच की बतायी है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बहन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनायी। जिसके बाद आरेापी ने उस फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज और कमेंट किए। जिससे उसकी बहन और परिवार की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह द्वारा शुरू की गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |