Gold Silver

नाबालिग को घर बुलाकर की अश्लील हरकतें, पुलिस ने आरोपी को किया राउंडअप

खुलास न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के गोलूवाला थानाक्षेत्र में नाबालिग को घर बुलाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोलूवाला पुलिस आरोपी को फिलहाल राउंडअप कर उससे पूछताछ कर रही है। गोलूवाला पुलिस के अनुसार, थाने में महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ आई। नाबालिगा की मां ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाप्रभारी ने बताया कि नाबालिगा की मां ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला उसके घर आई और उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को किसी काम का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई। महिला का पति कृष्ण कड़वासरा पहले से ही घर में मौजूद था। दोनों ने मेरी नाबालिग बेटी से पहले अश्लील बातें की और फिर महिला ने नाबालिग को आरोपी कृष्ण कड़वासरा के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने के लिए भी सहयोग किया। नाबालिग की मां ने बताया कि उसके बाद आरोपी कृष्ण कड़वासरा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की। उसके बाद उसकी बेटी वहां से रोते हुए घर आई और उसने मुझे आपबीती बताई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते तुंरत आरोपी कृष्ण कड़वासरा को राउंडअप कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26