क्रय विक्रय सहकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह, भाटी व डूडी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ - Khulasa Online क्रय विक्रय सहकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह, भाटी व डूडी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ - Khulasa Online

क्रय विक्रय सहकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह, भाटी व डूडी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी तथा ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने क्रय विक्रय सहकारी समिति बीकानेर कोलायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष हरि राम सियाग सहित 12 सदस्यों को बुधवार को शपथ दिलाई।
अनाज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, देशनोक नगर पालिका चेयरमैन प्रकाश मूंधड़ा,अध्यक्ष कृषि मण्डी पूगल रोड हजारी लाल गेधर, झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मदन चौहान, राम निवास गोदारा, जोगाराम राईका, भेलु सरपंच घमू राम मांकड़, ओम प्रकाश सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस दौरान डूडी और भाटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान स्मृति चिह्न प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुरली गोदारा ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26