
विश्व स्वस्थ्य दिवस पर टीबी मरीज़ो को वितरित की पौष्टिक आहार किट






विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला क्षय निवाण केंद्र, बीकानेर व टाटा समूह के सक्षम प्रवाह के संयुक्ततत्वधान से भामाशाह द्वारा एमडीआर टीबी मरीज़ो को पौष्टिक आहार किट वितरित किये गए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मोदी जी ने बताया की टीबी की बीमारी शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता कमजोर होने के कारण होता है।
इसलिए टीबी मरीज़ो को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है।
बीकानेर भामाशाहो का शहर है।भामाशाह द्वारा एमडीआर टीबी रोगियों को एक माह का पौष्टिक आहार किट वितरित किया गया।
टाटा समूह के कॉउंसलर रामकिशोर सियोल ने बताया की एमडीआर टीबी मरीज की शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है इसलिए उन्हें पौष्टिक आहार लेना चाहिए।
प्रोटीनयुक्त आहार का सेवन करना चाहिए।
डॉ अजय श्रीवास्तव ने कहाकि
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मरीज़ो व आमजन को सन्देश दिया गया की स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।
नियमित व्ययाम,योग,ध्यान,फल,हरी सब्जियों का सेवन करे।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की इस वर्ष की विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम है अवर प्लेनेट, अवर हेल्थ यानि हमारा पृथ्वी,हमारा स्वास्थ्य।
हमे इस पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए पौधरोपण करना,प्रदूषण नही करना जैसे प्रयास करने होंगे।
टीबी की दवाइयों का सेवन नियमित करे व पौष्टिक आहार लें।
टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है।


