लूनकरणसर में पोषण वाटिका किचन गार्डन कार्यक्रम की शुरुआत

लूनकरणसर में पोषण वाटिका किचन गार्डन कार्यक्रम की शुरुआत

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवादाता लोकेश कुमार बोहरा. जिला कलेक्टर, बीकानेर के निर्देशानुसार परियोजना लुनकरणसर में प्रति केन्द्र 10 लाभार्थी के अनुसार कुल 216 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर 2160 पोषण वाटिका की स्थापना की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र लूनकरणसर 05 के लाभार्थी बालिका जया के घर पोषण वाटिका लगा कर किया गया। इस उपरांत आंगनबाड़ी केन्द्र ढाणी भोपालाराम, कालु 2 एवं कालु 5 के लाभार्थियों के घर पर पोषण वाटिका लगाई गई। इस प्रकार परियोजना के सभी केन्द्रों की गर्भवती/धात्री एवं 7 माह से 6 वर्ष तक के लाभार्थी बालक बालिका के घर पहले से तैयार क्यारियों में सहजन एवं मौसमी फल के पौधे एवं हरे पत्तेदार सब्जियों के बीज जैसे पालक, धनिया, टमाटर, मिर्च फली, घीया.लौकी इत्यादि लगाए गए । इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक गीता शर्मा, सीमा इंदा, तारा बाला पंवार, स. प. अधिकारी विजय सिंह राठौड़, कनि, लेखाकार देवेन्द्र कुमार कम्बोज, पूर्व प्राथमिक शिक्षक विरेन्द्र सिंह पूनिया एवं समस्त सीडीपीओ स्टाफ का सहयोग रहा। साथ ही पुकार कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम कालु में उपखंड अधिकारी ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को सहजन के पौधे उपलब्ध करवाते हुए गोद भराई की रस्म करवाई गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |