
आज लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियो द्वारा एमडीआर टीबी मरीज़ो को पोषक किट वितरित किये






लॉयन्स क्लब बना टीबी निक्षय मित्र:-डॉ मोदी
खुलासा न्यूज़ । बीकानेर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर जिले में टीबी मरीज़ो की पोषण सहायता हेतु भामाशाहों को निक्षय मित्र बनाया जा रहे है।
डीटीओ डॉ मोदी ने बताया की इसीक्रम में लॉयन्स क्लब भी निक्षय मित्र बना है।
आज लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियो द्वारा एमडीआर टीबी मरीज़ो को पोषक किट वितरित किये गए।
डब्लू एच् ओ कन्सलटेंट डॉ मानवेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की निक्षय मित्र के सहयोग द्वारा टीबी मरीज़ो को पौष्टिक आहार से पोषण में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही आज जिला क्षय निवारण केंद्र में जिले की टीबी यूनिट के बीसीएमओ व टीबी स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
सभी बीसीएमओ को निक्षय मित्र के बारे में जानकारी दी।
पी एम् डी टी कोर्डीमेटर रामधन पंवार ने कहा की निक्षय मित्र के सहयोग से टीबी मरीज़ो की प्रतिरक्षा क्षमता पर भी असर होगा।
प्रतिरक्षा क्षमता का मजबूत होना जरुरी है।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की जिले में कई संस्था,संगठन,भामाशाह आगे आकर निक्षय मित्र बन रहे है।
टीयू स्तर पर भी सरपंच,प्रधान आदि को मोटीवेट किया जा रहा है।
इसी के साथ 15 अगस्त से शुरू होने वाले टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे सक्रिय टीबी खोज अभियान द्वारा नए संभावित क्षय रोगी खोजे जायेंगे और उनका इलाज किया जायेगा।
संस्था टीबी एलर्ट इण्डिया के फिल्ड कोर्डिनेटर सचिन ने सीबीनाट जाँच के बारे में बताया।


