Gold Silver

वसुंधरा अस्पताल का नर्सिंगकर्मी पकड़ा गया , खाली शीशी में पानी भरकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बताकर बेच रहा था

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जोधपुर में बासनी थाना पुलिस ने शहर के नामी वसुंधरा अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी को रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन बेचते हुए दबोच लिया। वह एक इंजेक्शन के 28 हजार रुपए वसूल कर रहा था। जो इंजेक्शन चोरी करने के लिए मरीजों को डिस्टिल वाटर के इंजेक्शन लगा देता था। पूछताछ में सामने आया है कि यह नर्सिंगकर्मी प्रत्येक मरीज के यहां से एक-एक इंजेक्शन चोरी कर लेता था। बासनी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भागीरथ जीनगर, पीपाड़ शहर, जोधपुर का रहने वाला है। वह वसुंधरा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है।

Join Whatsapp 26