6 महीने से नहीं मिला नर्सिंगकर्मियों को वेतन, धरना देकर जताया विरोध
Nursing staff did not get salary for 6 months, protested by staging a sit-in

6 महीने से नहीं मिला नर्सिंगकर्मियों को वेतन, धरना देकर जताया विरोध

बीकानेर। जिले में एसएसबी में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने सोमवार को अपने 6 महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य रेखा आचार्य के केबिन के बाहर नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि वे कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। लगातार 6 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मी उवैस अली भाटी ने बताया कि वेतन न मिलने से उनके परिवार की रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |