कोरोना मरीजों के रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराकर बाजार में बेच रहे थे नर्सिंग कर्मी, पुलिस ने दो नर्सिंग कर्मी समेत दो दलालों को किया गिरफ्तार

कोरोना मरीजों के रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराकर बाजार में बेच रहे थे नर्सिंग कर्मी, पुलिस ने दो नर्सिंग कर्मी समेत दो दलालों को किया गिरफ्तार

कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ उदयपुर पुलिस की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने शुक्रवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल से 92 से रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराकर जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दाम में बेचे थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने पेसिफिक हॉस्पिटल के नर्सिंग कर्मी हरगोविंद और वसीम समेत उदयपुर के अरावली हॉस्पिटल में कार्यरत रेडियोग्राफर चिराग कलाल और दलाल विकास जाट को गिरफ्तार किया है।

कोरोना उपचार वार्ड से चुराए थे 92 इंजेक्शन

पुलिस ने बताया कि नर्सिंग कर्मी हरगोविंद और वसीम पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के कोरोना उपचार वार्ड में कार्यरत थे। जहां मरीजों के परिजनों का आना पाबंद था। इसी बात का फायदा हरगोविंद और वसीम मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाते और उन्हें चोरी कर चिराग और विकास को देते थे। जिसके बाद विकास और चिराग रेमडेसिविर इंजेक्शन को 10 से 40 गुना अधिक कीमत में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी हरगोविंद और वसीम ने अब तक 92 रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराने की बात कबूल की है।

डॉक्टर अबीर और MBBS छात्र मोहित से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में गीतांजलि हॉस्पिटल के डॉक्टर अबीर और एमबीबीएस स्टूडेंट मोहित को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने शुरुआती पूछताछ के दौरान अरावली हॉस्पिटल में कार्यरत रेडियोग्राफर चिराग से इंजेक्शन लेने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने चिराग को पकड़ा जिसने पूछताछ के दौरान हरगोविंद और वसीम के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि उदयपुर पुलिस ने बीते 3 दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, रेडियोग्राफर समेत एमबीबीएस के छात्र शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा आपदा को अवसर में बदलने वाले मुनाफाखोरी के खिलाफ उदयपुर पुलिस का यह अभियान कितना कारगर साबित हो पाता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |