
नर्सिंग कर्मचारी सक्सेना का सम्मान





बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में राधे रानी ओझा टीम द्वारा कोविड-19 महामारी के योद्धओं का सम्मान किया गया। संस्था सचिव किशन ओझा चौथाणी ने बताया कि संस्था द्वारा पीबीएम चिकित्सालय में संचालित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नर्सिंग कर्मचारी रविन्द्र सक्सेना नर्स-2 का सम्मान किया गया। सक्सेना ने 14 से 23 अप्रैल तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नाईट सुपरवाईजर के पद पर कार्य सम्पादन किया था। उसके बाद वहॉ से 14 दिनों के लिए कोरेन्टाईन सेन्टर में रहकर 6 मई को घर वापसी की है। घर वापसी के समय इनके परिवार वालों में खुशी का माहौल था। इनके देश प्रेम व सेवा भाव को देखते हुए राधाराणी टीम द्वारा इनका घर जाकर सम्मान किया गया। जिसमें केवल 5 सदस्यों ने ही पूरे सरकारी नियमों को मानते हुए सोशल डिस्टेसिंग को अपनाकर उनका सम्मान किया। सम्मान करने वालों में किशन ओझा चौथाणी, गोपाल ओझा, सुरेन्द्र कुमार आचार्य, राकेश बिस्सा, विक्की त्रिपाठी,अंजनी कुमार व्यास एवं जयदीप ओझा उपस्थित थे। रविन्द्र सक्सेना व उनके परिवार ने इस सम्मान के लिए मौहल्लें वासियों सहित टीम राधा-राणी का धन्यवाद किया।

