
नर्सिग अभ्यार्थियों ने अधिकारियों पर लगाया कुठाराघात का आरोप, देखे वीडियों






बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई यूटीवी भर्ती को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया अभ्यर्थियों का आरोप है कि पूर्व में जो मेरिट जारी की गई थी उसको बदलकर दोबारा मेरिट घोषित करते हुए सक्षम अभ्यिार्थियों को बाहर निकाल दिया गया । उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी यूटीवी भर्ती को लेकर 185 पदों के लिए 26 दिसंबर 2022 को मेरिट लिस्ट प्रकाशित की गई उसमें काफी फ्रेशर अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। लेकिन सभी नियमों को ताक में रखते हुए विभाग द्वारा 16 जनवरी 2023 को दुबारा जारी करते हुए उन्ही अभियार्थियो को मेरिट के शामिल किया गया जो कोविड काल का अनुभव है। फ्रेशर अभ्यिार्थियो ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दुबारा इस लिस्ट को जारी करते हुए फ्रेशर को शामिल किया जाए। नही तो मजबूरन न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।


