Gold Silver

नर्सेज संघर्ष समिति ने की गांधीवादी आंदोलन की शुरुआत

बीकानेर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति बीकानेर ने प्रांतीय आह्वान पर गांधीवादी आंदोलन की शुरूआत करते हुये अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रमजान तवर एवं नर्सिंग नेता सतीश कुमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा। मांग पत्र के माध्यम से बीकानेर की नर्सेज ने राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण कर जल्द से जल्द नर्सेज की मांगों को पूर्ण करने की मांग की। मुख्य मांग में सविंदा सेवाकाल का नोशनल लाभ, सविंदा/यूटीबी को नियमितीकरण के साथ वेतन वृद्धि 37800 , केंद्र के समान वेतन भत्ते आदि 11 मांग समल्लित है। इस दौरान ज्ञापन देने में साजिद पडि़हार, रविकांत मीणा, अर्पित शर्मा, सन्दीप बेरवाल, रवि आचार्य, राम बंशीवाल, गणेश मेघवाल, तेजपाल भरी, रहीसुदिन, बिजेंदर, लेखराम, नवीन जीनगर, जगतपाल, उवेश भाटी आदि नर्सेज नेता शामिल हुए।

Join Whatsapp 26