Gold Silver

नर्सिगकर्मी बोले नहीं है पर्याप्त संसाधन,बना रहता है खतरा,देखे विडियो

बीकानेर। शहर में कोरोना के बढ़े मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर घर की जा रही स्क्रीनिंग के बीच नर्सिगकर्मियों ने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत जिला कलक्टर से की है। शुक्रवार को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से कार्यालय में मिलकर बताया कि उनके पास कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये समूचित साधन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि मॉस्क,गलब्स औॅर अन्य संसाधन जो दिए गये है,लगातार प्रयोग में लिये जाने से खराब हो गये है। जिसके चलते संविदा पर लगे नर्सिगकर्मियों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

https://youtu.be/mHcdCRzc_vI

 

 

साथ ही सुरक्षा को लेकर भी उनके लिये कोई साधन नहीं है। संविदाकर्मियों ने बताया कि कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में छात्राओं को अकेले ही भेजा जा रहा है। तंग गलियों में अकेले छात्राओं को किसी अप्रिय घटनाओं का भय लगा रहता है। जिला कलक्टर ने नर्सिंगकर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या जल्द ही निस्तारित की जाएगी।

Join Whatsapp 26