
नर्सेज ने 23 अगस्त तक का प्रशासन को दिया अल्टीमेटम







बीकानेर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति द्वारा आज संभागीय आयुक्त को 11 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति ने मांग की है कि लम्बे समय से सेवा दे रहे नर्सेज का संविधा सेवाकाल का नोसनल का लाभ दिया जावे, अलग से निदेशालय स्थापित किया जावे, जोधपुर एम्स के अनुसार वेतनमान दिया जावे सहित 11 मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है। संघर्ष समिति ने 22 अगस्त का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे 23 अगस्त तक नहीं मानी जाती है तो राजस्थान नर्सेज सामूहिक रूप से जयपुर में रैली व धरना देगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्म्ेवारी सरकार की होगी। इस दौरान मनफूल पूूनिया,रमजान तंवर,सतीश कुमार,रवि आचार्य, रामबंशीलाल,मुरली स्वामी,जितेन्द्र,गणेश मेघवाल,भजनलाल,सुर्या,रविकांत मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहें।


