
नववर्ष पर भी संघर्षरत नर्सेज: मेरिट + बोनस से भर्ती की मांग को लेकर खून से लिखे पोस्टकार्ड




नववर्ष पर भी संघर्षरत नर्सेज: मेरिट + बोनस से भर्ती की मांग को लेकर खून से लिखे पोस्टकार्ड
खुलासा न्यूज़। आज नव वर्ष के उपलक्ष पर सभी लोग नव वर्ष मना रहे थे लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर के बैनर तले नई स्थाई नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल की भर्ती की विज्ञप्ति मेरिट +बोनस से जारी करवाने हेतु राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय और चिकित्सा मंत्री महोदय को अपने खून से पोस्टकार्ड लिखकर मांग की हमारी आने वाले समय में भर्ती मेरिट बोनस से जारी करे जिससे संविदा पर कार्य कर रहे हजारों नर्सेज साथियों को फायदा हो और आमजन को बेहतर कुशल नर्सेज मिल सके हजारों परिवारों को फायदा हो राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने बताया कि आज हमने बीकानेर से लगभग 100 से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे हैं और हमारी यूनियन आज लगभग पूरे राजस्थान से 10 हजार पोस्टकार्ड भेजेगी और आगामी समय में यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन सौंपेंगे और जयपुर में पूरे प्रदेश से नर्सेज साथी इकठ्ठे होकर आगे की रणनीति बनाकर अपने संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे आज साथ में राकेश कड़वासरा, उवेश भाटी, बजरंग सियाग, राजेश सिंह बोरा, प्रतीक पारीक, महेंद्र सिंह झोरड़, सत्येंद्र सिंह राठौड़, अजीमुद्दीन सिद्दीकी, भरत तंवर, रजाक अहमद आदि नर्सेज और फार्मासिस्ट साथियों ने भाग लिया.




