
बिजली लाइन तार से भरी बिना नंबरी पिकअप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज। चूरू जिले की तारानगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी पिकअप से 400 केवी बिजली लाइन के 8 क्विंटल 25 किलो तार जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। तारानगर के अनुसार शुक्रवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आशा की ढाणी से तारानगर की ओर एक बिना नंबर की पिकअप आ रही है, जिसमें चोरी के बिजली के तार भरे हुए हैं। पुलिस ने तुरन्त चूरू सर्किल पर कड़ी नाकाबंदी करवाई। काफी समय बाद सामने आ रही बिना नंबरी पिकअप को रूकवाकर तलाशी ली गई, उसमें पीछे चार सौ केवी लाइन के बिजली तार भरे हुए थे। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर से पिकअप में रखे बिजली के तारों के बारे में बिल और दस्तावेज मांगा। मगर ड्राइवर के पास कुछ नहीं मिला। पुलिस ने बिना नंबरी पिकअप और 8 क्विंटल 25 किलो बिजली के तारों के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिकअप में सवार युवक से तारों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी। यह बिजली के तार वह कहां से लाया है और कहां पर बेचने के लिए कहां ले जा रहा था।


