Gold Silver

लड्डू गोपाल की तस्वीरें भेजने वालों की संख्या बढ़ी, टी॰एन॰ ज्वैलर्स ने मुकुट की संख्या बढ़ाई, अब टॉप -21 को दिए जाएँगे चाँदी के मुकुट, शर्तें- खुलासा ऐप डाउनलोड करना ज़रूरी

खुलासा और विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स के तत्वावधान में टॉप -21 प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा नवाचार करने में हमेशा अग्रणी रहता है । खुलासा ने कई नवाचार कार्य किये है , जिन्हें ज़बर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है ।
नवाचार की इस कड़ी में इस बार खुलासा और विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने लड्डू गोपाल की सजावट की बेहतरीन तस्वीरें भेजने वालों की संख्या बढ़ गई है । संख्या बढ़ने पर विश्वसनीय संस्थान टी॰एन॰ ज्वैलर्स ने चाँदी के मुकुट की संख्या भी बढ़ा दी है । अब टॉप -21 को चाँदी के मुकुट दिए जाएँगे ।

अब तक 1000 से ज्यादा फोटो हमारे पास आये है जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
नियम व शर्तें इस प्रकार रहेगी

– इस प्रतियोगिता में उन्हें ही शामिल करेगे जिसने खुलासा का Facebook पेज लाइक किया हो और खुलासा ऐप डाउनलोड किया हो , खुलासा से जुड़े पाठकों में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिन्होंने तस्वीर भेजी है और उनके fb या app डाउनलोड नही है वो अभी तुरंत डाउनलोड कर ले ताकि आप प्रतियोगिता में शामिल हो सके । इसके परिणाम शनिवार को निकाला के आपको आपके नम्बर पे सूचना दे दी जायेगी।

अभी डाउनलोड करें खुलासा ऐप


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khulasaonline

फेस बुक पेज को नीचे दिए  लिंक से लाइक कर ले।

https://www.facebook.com/khulasaonline/

Join Whatsapp 26