
बीकानेर: अस्पतालों में अचानक बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, देखें वीडियो






बीकानेर: अस्पतालों में अचानक बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, देखें वीडियो
बीकानेर। दीपवाली के बाद अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सबसे ज्यादा वायरल बुखार के मरीज अस्पताल में आ रहे है। इस वजह से पीबीएम अस्पताल में ओपीडी की संख्या 15 सौ से अधिक पहुंच गई है। अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों में से अधिकतर सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। राजकीय जिला अस्पताल में रोजाना 1200 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। मौसम परिवर्तन से वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। दिन का तापमान बढ़ रहा है और सुबह-शाम अभी ठंडक है। मौसम बदलाव के कारण लोग इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। जुकाम-खांसी व बुखार के साथ मरीज डेंगू के भी आ रहे हैं। जिले में डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से फैल रहा है। पीबीएम हाॅस्पिटल में पिछले तीन महीने में डेंगू के 375 केस आ चुके हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह संख्या आधी ही है, लेकिन डाॅक्टर्स इसके बढ़ने की संभावना जता रहे हैं। डेंगू के कुल केस क्रिटिकल भी हैं। मौसम के बदलाव के बाद पीबीएम अस्पताल, डिस्पेंसरियों में मरीजों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है।


