कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 55722 नए मामले

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 55722 नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार को कोरोना के 55,722 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जो हाल के समय में एक दिन में संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। गौरतलब है कि रविवार को कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आए। वहीं, देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या 66 लाख को पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,722 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 579 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जो हाल के दिनों में इससे होने वाली मृतकों की सबसे कम संख्या है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक कुल 75,50,273 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,72,055 है, जो लगातार गिर रही है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 66,63,608 हो गई है। सक्रिय मामलों और उबरने वाले मरीजों की संख्या में अंतर जारी है। दूसरी तरफ, अब तक 1,14,610 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |