Gold Silver

लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना को लेकर जिलेभर के लिये अच्छी खबर है। मार्च से लेकर जनवरी के आधे माह तक में पहली बार में कोरोना अब खात्मे की ओर जा रहा है। लगातार तीन दिन से संक्रमितों की संख्या शून्य रही। अब तक करीब सात सौ लोगों की जांच होती रही है लेकिन बुधवार को यह संख्या घटकर महज 170 तक सिमट गई। कोरोना रोगियों की संख्या में आई यह गिरावट स्पष्ट कर रही है कि बीकानेर में इस वायरस का खतरा बहुत कम हो गया है। इसी कारण पिछले दिनों रात्रिकालीन कफ्र्यू भी हटा दिया गया।
एक्टिव केस महज 22 रह गए
बीकानेर में एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है। अब महज 22 केस रह गए हैं। पीबीएम अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर में अब एक ही रोगी है जबकि कोठारी अस्पताल में भी एक रोगी है। आमतौर पर विभाग उन लोगों को रिकवर्ड मान लेता है जिनको कोरोना हुए 14 दिन हो गए हैं। ऐस में रोज इक्का-दुक्का रोगी ही रिकवर्ड माने जा रहे हैं। बुधवार को चार जनों को रिकवर करने से यह संख्या घटकर 22 हुई। बीकानेर में कोरोना से मृत्यु भी लंबे समय से शून्य है। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक अब तक 167 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Join Whatsapp 26