
एनयूएचएम के कर्मचारियों ने किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन





खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकानेर पर कार्यरत पब्लिक हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, द्वारा नियमितीकरण एवं समान काम समान वेतन की मांगों को लेकर 25 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर हैं। सामूहिक अवकाश का शनिवार को 12 वां दिन बीकानेर एनयूएचएम टीम द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखदेव ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी संवेदना को ना देखा, ना सुना, ना ही कुछ बोला का एक गतिविधि द्वारा अहिंसात्मक संदेश दिया गया और हमारी मांगों हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। ओझा ने कहा कि अब तक हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे है अगर समय रहते हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे कड़े कदम उठाने। प्रदर्शन में तपन व्यास, रोहित, कैलाश, निर्मल, मनोज गोयल, मनोज देराश्री, रितेश आदि शामिल है।

