कल से एनयूएचएम संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कल से एनयूएचएम संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एनयूएचएम प्रबंधकीय संवर्ग संविदा कर्मचारी एनएचएम अपनी मांगों के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पब्लिक हैल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट कम डीईओ व एक्जिक्यूटिव असिस्टेंट कम डीइओ संविदा पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है जिनकी नियुक्ति पद हेतु सरकारी प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक योग्यता व परीक्षा में सफलता के आधार पर की गई थी। सोमवार को अपनी समस्या का ज्ञापन स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.मीणा के सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि 25 अगस्त से समस्त एनयूएचम प्रबंधकीय कर्मचारी अपने शोषण के विरूद्ध कदम उठाते हुए अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने का ठोस कदम उठाएंगें। शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सेवाओं व समस्त सॉफ्टवेयर सहित अनेक आवश्यक कार्यों के प्रबंधन, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिग व लाइनलिस्टिंग के कार्य का संपूर्ण संपादन द्वारा 10000 – 8000 रुपये प्रतिमाह के अल्प व असम्माजनक मानदेय में पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाता रहा था। इसके उपरांत आयुष व नर्सिग कर्मियों के मानदेय के समय प्रबंधकीय कर्मचारियों के साथ भेदवभाव कर पूर्णत अनदेखा किया गया है।। इन संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण व समस्याओं हेतु एक कमेटी बनाई गई थी जो सिर्फ कागजी कार्यवाही में उलझ कर रह गईञ नियमिति करण तो दूर की बात रही अब तो मानदेय के संशोघन के बारे में विचार तक किया गया था। ा इस पत्र के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ करने की सूचना देते हुए पुन: अपनी मांग से सरकार व प्रषासन को अवगत करवाया जा रहा है पीएचएम एवं एसीडीओ दिनांक 22 मार्च 2020 से आज तक कोरोना महामारी में अपना कार्य पूर्ण निश्ठा से कर रहे है , कोरोना में रिपोर्टिंग , सैम्पल कलेक्षनों को आरटीपीसीआर में ऑनलाइन इन्द्राज करना तथा सांय को पोजिटिव कैसों को कोविड केयर सेंटर भिजवाना का कार्य करते आ रहें है। जिस प्रकार आयुष व नर्सिंग कर्मियों की कमेटी बनाकर उनके मानदेय संशो धन करने को महत्व दिया जा रहा है उसी प्रकार एनयूएचएम प्रबंधकीय संविदाकर्मियों का भी कमेटी के माध्यम से मानदेय सशोधित करवाया जावे। नियमितिकरण की प्रक्रिया को कागजों में बन्द न करते हुए त्वरित गति से चलाया जावे व जब तक हमारी नियमितिकरण की प्रक्रिया चलती है तब तक हमारे वर्तमान अल्प मानदेय, महंगाई तथा षैक्षणिक योग्यता, अनुभव व विभागीय के कार्यों को ध्यान में रखते हुए मानदेय संषोधित कर हमें सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया जावे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |