आरटीओ की रिश्वत लेते नंगा खेल,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विडियो

आरटीओ की रिश्वत लेते नंगा खेल,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विडियो

नागौर। आरटीओ की ओर से रिश्वत मांगने के मामले का एक विडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में ट्रक वालों से रोड़ पर पैसे लेते हुए आरटीओ दिखाई दे रहे है। और जब ट्रक ड्राइवर द्वारा वीडियो का पता चला तो आरटीओ खुद ड्राइवर के पीछे भागते रहे दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि आरटीओ सब इंस्पेक्टर रामनारायण भादू पर सुजानगढ़ से नागौर जाते समय नागौर शहर से 20 किमी पहले रोड़ पर वसूली करने का आरोप है। पीडि़त ट्रक ड्राइवर है बाड़मेर निवासी देवेंद्र ने जब आरटीओ को रिश्वत देने से इंकार करते हुए विडियो बनाया तो आरटीओ उसके मोबाइल को छिनने के लिये उसके पीछे भागे। आरटीओ कर्मचारियों को जब पता लगा कि ड्राईवर हमारा वीडियो बन चुका है रिश्वत लेते हुए, तो उन्होंने आगे आकर गाड़ी ट्रक के आगे लगा दी और फिर दोबारा कागज मांगे जब ड्राइवर ने कागज दे दिए तो आरटीओ खुद गाड़ी से नीचे उतर कर युवक ड्राइवर का मोबाइल छीनने के लिए पीछे भागे लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी ट्रक छोड़कर खेत में भाग गया लेकिन 8-10 आरटीओ कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवर का पीछा किया और आखिर में उसे पकड़ कर उसे पीटा, मारा, बंधक बनाकर उसका वीडियो मोबाइल से डिलीट कर दिया लेकिन लेकिन युवक फेसबुक पर भी लाइव था तो वहां से फेसबुक से वापस रीसाइकिल बीन में युवक ने उस वीडियो को एक्सपर्ट से वापस डाउनलोड कर लिया जिससे काली करतूत आरटीओ की रिश्वत लेते हुए सामने आ गई यह वीडियो नागौर रोड का आज का ही मामला है। फिर मामले को रफा दफा करने के लिए युवा नेता “पीएस कलवानियां” से सब इंस्पेक्टर राम नारायण भादू ने बात की, जिसकी ऑडियो संलग्न हैं।
ऑडियो में भी सब इंस्पेक्टर भादू ट्रक ड्राइवर से मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट करना स्वीकार कर रहा है और पैसे लेना भी स्वीकार कर रहा है।

https://youtu.be/UyLpZX_Qls0

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |