बीकानेर में दिनभर छाए रहे बादल, ओले-बारिश का अलर्ट, कितने दिन 3-4 दिन रहेगा मौसम में बदलाव, बढ़ेगी ठिठुरन

बीकानेर में दिनभर छाए रहे बादल, ओले-बारिश का अलर्ट, कितने दिन 3-4 दिन रहेगा मौसम में बदलाव, बढ़ेगी ठिठुरन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे। कहीं जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने बुधवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की है। इन क्षेत्रों में कल हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। ओले गिर सकते हैं।

राजस्थान में मंगलवार को मौसम की स्थिति देखें तो बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर जिलों में सुबह बादल छाए। बीकानेर, गंगानगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के इस असर के कारण इन जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ ( वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होने से बारिश का दौर 8 जनवरी तक रहने की संभावना है। 5 और 7 जनवरी को सर्वाधिक असर रहने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 8 जनवरी से विक्षोभ का असर कम होने और प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |