
कल जिला मुख्यालय का घेराव करेगी एनएसयूआई, जानिए क्या है मांगे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विभिन्न मांगो को लेकर कल एनएसयूआई जिला मुख्यालय का घेराव करेगी। इस सम्बंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय के कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि कल एनएसयूआई द्वारा जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। गोदारा ने बताया कि इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ भी बीकानेर पहुंच रहे हैं। गोदारा ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की टीमें इसको लेकर संपर्क कर रही है। गोदारा ने बताया कि एनएसयूआई अग्निपथ योजना को बंद करने,स्थाई सेना भर्ती को तुरंत प्रभाव से बहाल करने,2019-2022 के बीच के अभ्यर्थियों को जॉइनिंग देने,राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस बहाल करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर घेराव करेगी। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को कल बुधवार को सुबह 11 बजे पहुंचने का आव्हान किया गया है।


