
एनएसयूआई ने भारत बंद का किया समर्थन






बीकानेर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में राजकीय डुंगर महाविधालय का मुख्य द्वार बंद करके किसानों के शांतिपूर्ण भारत बंद में समर्थन किया गया। बैरड़ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि काले कानूनों के विरुद्ध किसान संगठनों ने आज शांतिपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है।इस शांतिपूर्ण भारत बंद में एनएसयूआई संगठन किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। मैं इस भारत बंद का समर्थन करता हूं।हम सभी को मिलकर अन्नदाताओं के अधिकारों की आवाज उठानी होगी। बैरड़ ने बताया कि पिछले दस महिने से किसान अपने घर को छोड़ कर सडक़ो पर तपती धूप,कडक़ सर्दी और भारी बारिश में भी डटे हुए है। जो सरकार किसानो और “युवाओं की नहीं सुनती हो उसे सत्ता से उखाडक़र फेंक देना चाहिए !! आज के आयोजन में राजेश गोदारा,गिरधारी कुंकना,गणेश गोरछिया,राकेश चागरा,मनीष डूडी,विकास सारण,महिपाल कुंकना,विकास मूंड़,सुरेश जाखड़,विकास पडि़हार,शीशपाल काशनिया आदि छात्रों ने किसानो के भारत बंद में सहयोग किया।


