Gold Silver

डूंगर में एनएसयूआई की बगावत, एमएस में आमने-सामने की टक्कर, एमजीएसयू में त्रिकोणीय मुकाबला

बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव का नामांकन वापसी के बाद मंगलवार को कॉलेजों व विवि में स्थिति स्पष्ट हो गई है। कई कॉलेजों आमने-सामने की टक्कर है तो कहीं बगावत के सुर उठ गए है।बगावत के सुर उठने से कई प्रत्याशी इसका फायदा उठाने में लग गए है तो कई पार्टी में अंदरखाने एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। कॉलेजों व विवि में प्रत्याशियों के मैदान में अब स्थिति स्पष्ट होने के बाद छात्रसंघ के उम्मीदवार आज से घर-घर जाकर जनसंपर्क करने में जुट गए है। इस बार डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव दिलचस्प मोड़ पर ला दिया है। इस बार एन एसयूआई में दो फाड़ खुलकर सामने आ गए है। एनएसयूआई के वर्तमान जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़ ने अपने प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने से उन्होंने बगावत के स्वर छोड़ दिए है तो वहीं एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास कूकणा को अपने प्रत्याशी का टिकट मिलने से वे काफी खुश नजर आ रहे है और अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने के लिए मीटिंग व जनसंपर्क कर रहे है। जानकारों के अनुसार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ बगावत कर एसएफआई के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे सकते है।
शुरू कर दिया है।
मान-मनुहार का दौर शुरू, दिनभर चलता भंडारा
कॉलेजों व विवि के प्रत्याशी अपने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन व नामांकन वापसी के बाद अब मतदाताओं की मान-मनुहार का दौर शुरू हो गया है। जिससे वे अब घर-घर जाकर
मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इनदिनों छात्रसंघ कार्यालय में काफी भीड़ देखी जा रही है। अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई वादे किए जा रहे है तो कई जगह कार्यालयों में भंडारा शुरू हो गया है। जो पूरे दिन चलता रहता है। इन कार्यालयों में मतदाताओं के लिए सुबह-शाम का खाना भी होता है और कई जगह तो अलग-अलग स्वीट भी मंगवाए जा रहे है।
वोटरों की रिझाने के लिए उम्मीदवारों ने भरी फीस
कई कॉलेजों व विवि में वोटरों की रिझाने के लिए मतदाताओं की फीस भी उम्मीदवारों ने भर दी है। शहर के कई कॉलेजों में छात्रों ने एडमिशन तो ले लिए, लेकिन फीस नहीं भरने से वे वोटदेने से वंचित हो रहे थे, ऐसे में छात्रसंघ अध्यक्ष की उम्मीदवारी करने वाले प्रत्याशियों ने अपने मतदाताओं की फीस भी कॉलेज में जमा करवा दी है। ऐसे में वे अब एक-एक वोट को जातिगतसमीकरण से जोडक़र पक्का कर रहे है।
सोशल मीडिया पर कर रहे प्रचार-प्रसार
इन दिनों प्रत्याशियों के कार्यालयों में कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। सुबह-शाम तक कुछ कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के लिए नए-नए पोस्टर व क्रिएटिव पोस्टर बनाकर प्रचार-प्रसार कर रहे है। ऐसे में वे सोशल मीडिया पर ऑडियों, वीडियों के माध्यम से संदेश वायरल भी कर रहे है।ये छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी अब मैदान में
राजकीय डूंगर महाविद्यालय
मतदाता- 9134
अध्यक्ष- कृष्णकांत गोदारा, विकास, सुनील कुमार जाट व हरिराम गोदारा
राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय
मतदाता- 3557
अध्यक्ष- निरमा मेघवाल, निशा जनागल, रचना राईका व साक्षी
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
मतदाता-903
अध्यक्ष- भैराराम जाखड़, भवानीसिंह तंवर, लोकेन्द्रप्रताप सिंह
बेसिक में चारों निर्विरोध निर्वाचित
बेसिक कॉलेज में एबीवीपी के जयनारायण व्यास अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। इस पद पर अश्वनी जोशी ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। जबकि मनीष ज्याणी का पर्चा खारिज कर दिया गया है। उनके विरूद्व 2021 में एक मुकदमें के चलते पर्चा खारिज हुआ है। इसी क ॉलेज से उपाध्यक्ष माधवी व्यास,महासचिव पद पर खूशबू रामावत और संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक चौधरी निर्वाचित घोषित किये गये है।

Join Whatsapp 26