Gold Silver

विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है एनएसयूआई, वैक्सीनेशन कैंप में 400 छात्रों ने लगवाया टीका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार को एनएसयूआई बीकानेर के जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे वैक्सीन शिविर में आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं राजकिय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
एमजीएसयू में कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कैंप का शुभारंभ किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर ने बताया कि आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई पूरे प्रदेश में वैक्सीन शिविर का आयोजन कर रही है विद्यार्थियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है। इस दौरान श्रवण जाखड़,प्रमोद बिश्नोई,अशोक बुडिय़ा,’योति चौधरी,धनेश्वरी तवर,कुलदीप बिश्नोई,श्री कृष्ण गोदारा,रोहित बाना,रामचंद्र भादू,सीमा स्वामी,प्रियंका सिंह,मनोज पूनिया,राकेश गोदारा,मितेश मूड, निरमा ढाल,मघी जाट,शिवानी चित्रा,आकाश चोधरी,संदीप बिश्नोई,विकाश सारण,जयपाल,शेषकरण भादू,राजेश गोदारा आदि एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता शामिल थे!!

Join Whatsapp 26