छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पांच जनों को लिया हिरासत

छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पांच जनों को लिया हिरासत

छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पांच जनों को लिया हिरासत

बीकानेर। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र आज भी आक्रोश में भरे नजर आए। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई के नेता-कार्यकर्ताओं ने यहां पहले तो जमकर नारेबाजी की। बाद में कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। बैरिकेड्स हटा दिया।
पुलिस ने बेरिकेड्स हटाकर अंदर जा रहे छोत्र-नेताओं को रोका तो पुलिस के साथ भी हल्की झड़प हुई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए राजेश गोदारा, गिरधारी कूकणा, अभिमन्यु जाखड़, प्रेम बेरड़, नरेश सारण, जय महिया, रामनिवास चौधरी आदि को हिरासत में लिया।
बता दें, सोमवार को भी एनएसयूआई ने हाई-वे जाम करके छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर प्रदर्शन किया था। वहां भी पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। एनएसयूआई लगातार छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |