
छात्रसंघ चुनावों को लेकर एनएसयूआई व एबीवीपी ने किया घेराव





छात्रसंघ चुनावों को लेकर एनएसयूआई व एबीवीपी ने किया घेराव
बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर में एनएसयूआई व एबीवीपी सांकेतिक घेराव सोमवार को राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव व अनेक माँगो को लेकर आज सेंकड़ो छात्रो के साथ साथ नेता कन्हैया जाखड़ व राकेश गोदारा सुरेंद्र जाखड़ ने रोड जाम कर प्राचार्या को ज्ञापन छात्र नेता कन्हैया जाखड़ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव छात्रो कि रीड कि हडी है छात्र संघ से ही नई लीडरशिप उभर कर आती है इस लिये छात्रसंघ चुनाव ज़रूरी है सरकार समय रहते चुनाव कि तिथि घोषित करे नहीं तो आंदोलन को तेज गती दी जाएगी ईसी के साथ राकेश गोदारा व सुरेंद्र जाखड़ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के साथ साथ दो और हमारी मुख्य माँगे है जो कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड है उसको सही तरह से तैयार किया जाये तथा महाविद्यालय में महान पुरुष जैसे विवेकानंद जी कि मूर्ति लगाई जाए व कॉलेज में लाईब्रेरी कि सिट बढ़ाई जाये प्रदर्शन में भगीरथ गोदारा योगेश कच्छवा बजरंग खुडिय़ा सहित सेकडो छात्र मोज़ूद रहेजब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी नही कर देते, तब तक कार्यकर्ता पुरे प्रदेशभर में छात्र हितों की आवाज़ हमेशा उठाते रहेंगे।

