
बीकानेर में नृसिंह मेला आयोजित, हिरण्यकश्यप का वध देखने उमड़े शहरवासी






खुलासा न्यूज बीकानेर। नृसिंह चतुर्दशी पर शहर के भीतरी क्षेत्र में हिरण्यकश्यप का भगवान नृसिंह देव ने वध किया। शहर के कई मोहल्लों में भगवान नृसिंह का दर्शन करने सैकड़ों भक्त पहुंचे। दिनभर से उपवास पर रही महिलाओं ने इस दौरान पंचामृत लेकर भोजन किया। ब्लैक आउट के कारण मेला संचालकों को मंदिर में ही नृसिंह अवतार के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकांश जगह ब्लैक आउट का समय होने से पहले हिरण्यकश्यप का वध करवा दिया गया, जिससे कलेक्टर के आदेश की पालना भी हो गई और परंपरा का निर्वहन भी हुआ।
नृसिंह चौक स्थित मंदिर में भरा भव्य मेला
बीकानेर के नृसिंह चौक में स्थित मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी सबसे भव्य मेला भरा। इसके अलावा लालाणी व्यासों के चौक, दम्माणी चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक सहित अनेक क्षेत्रों में मेला भरा। एक मंच पर भगवान नृसिंह आक्रोश में नजर आए तो दूसरी तरफ हिरण्यकश्यप की तांडव देखा गया। अंत में हिरण्यकश्यप का भगवान नृसिंह ने वध किया। इसके साथ ही सभी तरफ ‘नृसिंहदेव की जय’ के जयकारे लगे। इस दौरान विशेष प्रसाद के रूप में पंचामृत का वितरण किया गया। नृसिंह चतुर्दशी पर महिलाएं उपवास करती है। अधिकांश महिलाओं ने पंचामृत लेने के बाद ही उपवास तोड़ा।
शहर के इन इलाकों में भरा मेला
शहर में नत्थूसर गेट, लालाणी व्यासों का चौक, फरसोलाई तलाई, गोगागेट, जस्सोलाई, दम्माणी चौक, दुजारियों की गली और गोगागेट के बाहर सहित कई मंदिरों में नृसिंह लीला के साथ मेला भरा। रविवार मंदिरों में सुबह चार बजे से नृसिंह भगवान का पंचामृत से अभिषेक हुआ। नए वस्त्र पहनाए गए। लखोटियां चौक मंदिर में अल सुबह 4 बजे मंदिर में पंचामृत अभिषेक शुरू हो गया।


