
NRK टाइपिंग कॉलेज द्वारा ‘Prepzapp’ मॉक टेस्ट पोर्टल का पोस्टर विमोचन





NRK टाइपिंग कॉलेज द्वारा ‘Prepzapp’ मॉक टेस्ट पोर्टल का पोस्टर विमोचन
खुलासा न्यूज़। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर। डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाते हुए, आज NRK टाइपिंग कॉलेज द्वारा Prepzapp मॉक टेस्ट पोर्टल का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर NRK Typing कॉलेज के वरिष्ठ सदस्यों और छात्रों की उपस्थिति में पोस्टर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर श्री नदीम जी ने कहा कि “Prepzapp पोर्टल को विशेष रूप से छात्रों की तैयारी को और भी सटीक और प्रभावशाली बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां वे विभिन्न विषयों के अनुसार मॉक टेस्ट दे सकेंगे और अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे।” Prepzapp के फाउंडर शशांक व्यास और अरुण पुरोहित ने बताया कि Prepzapp का शुभारंभ 03 अगस्त को किया जाएगा जो विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट, क्विज़, समय प्रबंधन और परफॉर्मेंस एनालिसिस जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में मनीष सारस्वत, तरुण पुरोहित, अमित हर्ष, अनुराग रंगा आदि उपस्थित रहे।


