
अब आपके बिना चीरफाड़ के दिल के सिकुड़े वाल्व ठीक होगा






बीकानेर अब दिल के सिकुड़े वाल्व के मरीजों (बच्चों एवं बड़ों) के लिए खुशखबरी है। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में अब बिना किसी बड़ी चीरफाड़ एवं बेहोशी की दवा दिए बिना अब दिल के सिकुड़े वाल्व ठीक हो सकेंगे। आयुष्मान हार्ट सेंटर ने लगभग एक हजार हार्ट अटैक के इंटरवेंशन सफलतापूर्वक करने के बाद इस हार्ट सेंटर ने अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने की पूर्ण तैयारी कर ली है। जिससे मरीजों को अब बड़ी सर्जरी की जगह पिनहोल छेद से बिना बेहोश किए उपचार होगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |