Gold Silver

अब आपके बिना चीरफाड़ के दिल के सिकुड़े वाल्व ठीक होगा

बीकानेर अब दिल के सिकुड़े वाल्व के मरीजों (बच्चों एवं बड़ों) के लिए खुशखबरी है। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में अब बिना किसी बड़ी चीरफाड़ एवं बेहोशी की दवा दिए बिना अब दिल के सिकुड़े वाल्व ठीक हो सकेंगे। आयुष्मान हार्ट सेंटर ने लगभग एक हजार हार्ट अटैक के इंटरवेंशन सफलतापूर्वक करने के बाद इस हार्ट सेंटर ने अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने की पूर्ण तैयारी कर ली है। जिससे मरीजों को अब बड़ी सर्जरी की जगह पिनहोल छेद से बिना बेहोश किए उपचार होगा।

Join Whatsapp 26