Gold Silver

अब घर बैठे ही मिलेगी पशु चिकित्सकों की सुविधा, जानिए कैसे?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 के कॉल सेंटर का लोकार्पण बुधवार को किया गया। पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस कॉल सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह से जिला स्तरीय कार्यक्रम को जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जस्सूसर गेट स्थित वेटरनरी हेल्थ कार्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि इस योजना के संचालन से पशुपालकों को घर बैठे ही पशु चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही और आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की इससे पशुधन की जीवन की हो सकेगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 इस वर्ष 24 फरवरी से संचालित है। इसके तहत सितंबर तक 8 हजार शिविरों के माध्यम से जिले के 25 हजार 352 पशुपालकों को लाभ दिया जा चुका है। इसके माध्यम से 1 लाख 36 हजार 184 बीमार पशुओं का इलाज किया गया है। कॉल सेंटर के माध्यम से पशुपालक 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने बीमार पशु की चिकित्सा के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही चिकित्सा के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) पशुपालक के घर तक पहुंच जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश परिहार ने किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा ने योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में विजय आचार्य और श्याम सुंदर चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ में मोबाइल वेटरनरी यूनिट कॉल सेंटर का हुआ लोकार्पण
पशुओं को होगा लाभ, पशुपालकों को मिलेगी राहत : विधायक
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पशुपालन विभाग के खंड कार्यालय में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1962 का लोकार्पण विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया। केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत राजस्थान में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ ब्लॉक में 3 मोबाइल वेटरनरी यूनिट शिविर लगाकर पशुपालकों को सेवाएं दे रही हैं। अब 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ होने पर पशुपालकों को उनको दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेंगी। इस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकेगा। प्रत्येक मोबाइल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मी तथा एक ड्राइवर कम पशु परिचालक की व्यवस्था की गई है। कॉल सेंटर में 10 पशु चिकित्सकों और तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मियों के दल को नियोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से सामान्य रोगों के उपचार हेतु टेली मेडिसिन व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विधायक श्री सारस्वत ने कहा है कि राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। जाए मूक प्राणी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे तथा वहीं पशुपालकों को भी राहत मिलेगी।
उपखण्ड अधिकारी उमा मितल ने इस योजना को पशुपालकों के लिए वरदान बताया। ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस डॉ. उत्तम भाटी नेधन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. सुभाष घारू ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में गोपाल गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी, महेश राजोतिया, सत्यनारायण स्वामी, रजनीकांत सारस्वत, डॉ. जफर, डॉ दीनू खान, डॉ रुचि ,पशुधन निरीक्षक उदय सिंह बाना, सुमित पूनिया, सुभाष, टीना शर्मा और ममता आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26