Gold Silver

अब ऑनलाईन ले सकेंगे न्यायालय में चल रहे परिवादों की प्रतिलिपि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला एवं सेशन न्यायालय स्थित केंद्रीयकृत प्रतिलिपि शाखा का आनलाइन शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायधीश मदनलाल भाटीे द्वारा किया गया। इस सुविधा के प्रारंभ होने से अधिवक्तागण व आवेदनकर्ता अपने नकल आवेदन की प्रास्थिति की भली भांति जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा यदि कोई कमी रहती है तो उसे दूर भी कर सकेंगे। इस प्रक्रियाधीन प्रत्येक चरण में संबंधित को उसके नकल आवेदन के संबंध में रजिस्टर्ड मोबाईल पर मैसेज प्रेषित किया जाएगा। जिससे कि उसका समय बार बार प्रतिलिपि प्राप्त करने के संबंध में व्यर्थ न हो। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायधीश मदनलाल भाटीे ने बताया कि ऑनलाइन केंद्रीयकृत प्रतिलिपि शाखा के शुभारम्भ से विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों, निर्णयों एवं पत्रावलियों की प्रमाणित प्रतिलिपियां प्राप्त करने में पारदर्शिता लाने हेतु शाखा को आनलाइन प्रारम्भ किया गया है। इस पारदर्शी व्यवस्था से परिवादियों को मुकदमें की नकल लेने के लिए इधर उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।परिवादी निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपने वाद की नकल प्राप्त कर सकता है ।उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जानकारी जिला न्यायालय बीकानेर की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। भाटी ने कहा कि प्रतिलिपि प्रदान की यह प्रक्रिया अभूतपूर्व है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि प्रदेश में बीकानेर पहला जिला है,जहां जिला एवं सत्र न्यायालय में इस प्रकार की व्यवस्था शुरू हुई है। इस मौके पर नकल शाखा के नोडल अधिकारी निहाल चंद,शाखा प्रभारी सुश्री शालिनी शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी,मुख्य प्रतिलिपिकार नारायण किशोर व्यास,वरिष्ठ मुंसरिम राजीव गोस्वामी,नाजिर नवनीत नारायण जोशी सहित न्यायिक अधिकारीगण ,अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26