Gold Silver

अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार

अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार

खुलासा न्यूज़। आने वाले दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में तीन संतान के कारण चुनाव नहीं लडऩे का प्रतिबंध हटाया जा सकता है। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने संकेत दिए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा में यह मामला उठा तो सरकार ने कहा कि यह मामला गंभीर है, इस पर विचार किया जा सकता है।

विधानसभा में मंगलवार को विधायक चन्द्रभान आक्या ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में तीन संतान होने पर चुनाव नहीं लड़ सकते, जबकि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में यह प्रतिबंध नहीं है। पंचायत चुनाव में इस नियम को हटाया जाए।इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामला गंभीर है, इस पर विचार किया जाएगा।
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं
राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग फिर से जोर पकड़ी। भाजपा के विधायक धर्मपाल ने विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। इसलिए सरकार को छात्रसंघ चुनाव हर हाल में कराए जाने चाहिए।

Join Whatsapp 26