
अब घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र में जोड़ सकेंगे नाम






जयपुर। अब जन्म प्रमाण पत्र में एक साल तक के बच्चे का नाम घर बैठे ही नि:शुल्क जोड़ सकेंगे। इसके लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पडेंगे और ना ही रजिस्ट्रार के समक्ष उपस्थित होने की जरूरत होगी। जन्म से एक साल तक बच्चे का नाम लोग ऑनलाइन ही जोड़ सकेंगे। हालांकि इसके लिए माता—पिता का आधारकार्ड नंबर देना जरूरी होगा। लोग जन्म—प्रमाण पत्र में पहचान पोर्टल या ई—मित्र के माध्यम से नाम जोड़ सकेंगे। जन्म—मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जोडऩा अनिवार्य होता है। नाम जुड़वाने के लिए बच्चे के माता—पिता या संरक्षक को रजिस्ट्रार के सामने उपस्थित होना जरूरी होता है। अब एक साल तक के बच्चे का नाम घर बैठे ही लोग पहचान पोर्टल या ई—मित्र के माध्यम से जोड़ सकेंगे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मुख्य रजिस्ट्रार ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसके तहत जन्म प्रमाण पत्र में अब एक साल तक बालक या बालिका का नाम नि:शुल्क जोड़ सकेंगे। जन्म के एक साल बाद जन्म प्रमाण पत्र में नाम जुड़वाने के लिए माता—पिता या संरक्षक को रजिस्ट्रार के सामने उपस्थित होना जरूरी होगा।


