Gold Silver

अब भवनों इमारतों के निर्माण कार्य करते समय पूरे स्थल को कवर करके निर्माण कार्य करना होगा

अब भवनों इमारतों के निर्माण कार्य करते समय पूरे स्थल को कवर करके निर्माण कार्य करना होगा
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र में अब भवनों, इमारतों आदि का निर्माण कार्य करते समय निर्माणाधीन स्थल को कवर रखकर कार्य करनाहोगा।नगर निगम ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह व्यवस्था शुरू की है। शहर में कई स्थानों पर इन दिनों भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। निगम की टीम भवन मालिकों को निर्माण कार्य स्थल को ढककर निर्माण करने के लिए पाबंद कर रही है। इस कार्य में स्वच्छता निरीक्षक, जमादार आदि कर्मचारी लगाए गए है। इससे कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य स्थलों को ढका भी जाने लगा है।धूल के कणों से हो रहा प्रदूषणनिगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार निर्माण कार्यों के दौरान धूल और धुंआ लगातार निकलता रहता है। इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। कार्य स्थल को ढककर रखने से धूल और धुआं सीधे हवा में नहीं मिल पाएंगे। इससे वायु प्रदूषण कुछ कम होगा।रुकवाया जाएगा निर्माण कार्यनिगम आयुक्त के अनुसार निर्माण कार्य स्थलों को ढकने के निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ अन्य कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp 26