
अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा वाट्सएप





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। वॉट्सऐप ने आज 24 अक्टूबर से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड के 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं, एपल के आईओएस 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। वॉट्सऐप ने जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद किया, उनमें सेमसंग और एलजी जैसे अन्य बड़े ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर फोन्स के ऑपरेटिव सिस्टम काफी पुराने हैं। जो लोग पहले ही अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर चुके हैं, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। जिनमें नेक्सस 7 (एंड्रॉइड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य), सैमसंग गैलेक्सी नोट 2,एचटीसी वन, सोनी एक्सपीरिर्यां, एलजी ऑप्टिमस जी प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एस2, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, एचटीसी सेंसेशन, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर,सोनी एक्सपीरिया एस2, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1, आसुस आई पैड ट्रांसफॉर्मरएसर आईकोनिया टैब ्र5003,सैमसंग गैलेक्सी एस, एचटीसी डिजायर एचडी, एलजी ऑप्टिमस 2एक्स, सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3 शामिल हैं। अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले, वॉट्सऐप यूजर्स को पहले एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिसमें सूचित किया जाएगा कि डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।


