अब मृत घोषित करने के लिये करना पड़ रहा है इंतजार,कोरोना से बुजुर्ग की मौत - Khulasa Online अब मृत घोषित करने के लिये करना पड़ रहा है इंतजार,कोरोना से बुजुर्ग की मौत - Khulasa Online

अब मृत घोषित करने के लिये करना पड़ रहा है इंतजार,कोरोना से बुजुर्ग की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महज ईसीजी की रोल खत्म होने की वजह से किसी व्यक्ति को तीन घंटे तक मृत घोषित नहीं किया गया। यह सुनने में कुछ अटपटा और अस्पताल प्रशासन की वर्किंग पर सवालिया निशान लगाता है, लेकिन यह सौ फीसदी सच है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में शनिवार को लापरवाही की ऐसी ही बानगी देखने को मिली।एक बुजुर्ग का शव उसके बेटे को सिर्फ इसलिए नहीं सौंपा गया, क्योंकि स्टोर में ईसीजी की रोल खत्म हो गई थी। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा परिवार ने उठाया। तीन घंटे तक पिता के शव के लिए बेटा इंतजार करता रहा। दरअसल, चूरू निवासी 70 वर्षीय देवी सिंह को 12 मई को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।हॉस्पिटल में सेकेंड फ्लोर पर बी विंग में भर्ती देवी सिंह की दोपहर करीब तीन बजे मौत हो गई थी। क्लिनिकली तो डॉक्टरों ने डेड घोषित कर दिया, लेकिन मेडिकल डेड (साइन ऑफ डेथ) घोषित करने के लिए ईसीजी जांच जरूरी है। प्रोसेस शुरू हुई। ईसीजी करने वाले टेक्निशियन को बुलाया गया, पता चला ईसीजी की रोल ही खत्म है।अस्पताल में तलाश कराई गई, लेकिन रोल खत्म हो गई थी। स्टोर से इशू कराने और टेक्निशियन तक रोल पहुंचने में करीब ढाई घंटे लग गए। उसके बाद ईसीजी जांच हुई और देवी सिंह को मेडिकल डेड घोषित किया गया। उसके बाद बेटे को पिता का शव सौंपा गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी चूरू की एक महिला की मौत के बाद उसकी डेथ बॉडी चार घंटे बाद परिजनों को सौंपी गई थी। उस समय भी रोल खत्म होने की बात सामने आई थी।
नए ठेकेदार को लगाया, पहले ही दिन सामने आई गंभीर लापरवाही
कोरोनाकाल में जहां रोज मौतें हो रही हैं। पांच सौ से एक हजार पॉजिटिव केस आ रहे हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में कोरोना के सात सौ से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इसके बावजूद ईसीजी की व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। सालों से चली आ रही ठेका सिस्टम से ही ईसीजी कराया जा रहा है।ईसीजी का काम दो ठेकेदार देख रहे हैं। उसके बाद भी ठेके के टेक्निशियन या तो नदारद रहते हैं या उनके पास रोल नहीं होता। पुराने ठेकेदार ने केवल टेक्निशियन दे रखे थे। मशीन, रोल आदि सामान पीबीएम का रहता है। दो दिन पहले ही सुपरिटेंडेंट ने नया ठेका किया है।नए ठेकेदार ने छह टेक्निशियन लगाए हैं। हर शिफ्ट में दो टेक्निशियन राउंड द क्लॉक रहने के लिए पाबंद किया गया है। मशीन और रोल भी ठेकेदार ही उपलब्ध कराएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26