रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर… अब वेटिंग टिकट होगा कंफर्म, इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर… अब वेटिंग टिकट होगा कंफर्म, इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर… अब वेटिंग टिकट होगा कंफर्म, इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

बीकानेर। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर अपने घर जाने के लिए लोग अभी से ट्रेनों की सीट बुक करा रहे हैं। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ने सात ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर जोड़े हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। साथ ही ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों के लिए अच्छी बात ये है कि कन्फर्म सीट के साथ—साथ उनकी यात्रा सफल और सुगम होगी।

रेलवे ने ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच
रेलवे अधिकारियों के अनुसार भिवानी-प्रयागराज-भिवानी ट्रेन, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय ट्रेन, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर ट्रेन, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावगनर टर्मिनस ट्रेन, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावगनर टर्मिनस ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इनमें अलग-अलग श्रेणी के कोच शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |