अब ई-मित्र पर करवा सकेंगे जीवित होने का वैरिफिकेशन - Khulasa Online अब ई-मित्र पर करवा सकेंगे जीवित होने का वैरिफिकेशन - Khulasa Online

अब ई-मित्र पर करवा सकेंगे जीवित होने का वैरिफिकेशन

जयपुर। केन्द्र सरकार की ओर से हर साल किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर है। इस राशि को पाने के लिए पात्र किसानों को अब हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है, इसलिए उन्हें केन्द्र सरकार के खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना पड़ता है। लेकिन राज्य सरकार ने अब इसकी सुविधा ई-मित्र पर भी शुरू कर दी है।
राज्य में सीएससी सेंटर्स की संख्या बहुत कम है, इस कारण गांवों से लोगों को दूर-दराज जहां सेंटर्स खुले होते है वहां जाना पड़ता है। लेकिन अब ये सुविधा प्रदेश के सभी ई-मित्र सेंटर्स पर शुरू हो गई है। राज्य में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र सेंटर्स है और हर ग्राम पंचायत पर एक या दो ई-मित्र सेंटर खुले है। ई-मित्र पर इसकी सुविधा कल से शुरू की गई है। डीओआईटी अधिकारियों की माने तो इस सर्विस को कल शुरू किया और पहले दिन पूरे राज्य में एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस सर्विस के जरिए अपना वैरिफिकेशन करवाया।
65 लाख से ज्यादा किसान है प्रदेश में लाभार्थी
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) केंद्र की योजना है। इस योजना को दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था। मझोले और छोटे किसानों को तीन किस्तों में हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल से किसान के खाते में 2 हजार रुपए सीधे भेजे जाते हैं। केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली इस सम्मान निधि को पूरे प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलती है।े

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26