अब हेल्थ कार्ड के आधार पर होंगे पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग

अब हेल्थ कार्ड के आधार पर होंगे पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सभी पुलिसकर्मियों के डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके ज़रिए अगले 10 सालों तक का डेटा डिजिटल कार्ड में रखा जाएगा और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी।

 

डीसीपी मुख्यालय अरशद अली ने बताया कि पिछले 6 महीने से अभियान चलाकर कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियों को अब डिजिटल करने के काम किया जा रहा है।

 

इसके ज़रिये आने वाले समय में सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के आधार पर उनकी ड्यूटी कहां लगानी है, ये तय किया जाएगा। इससे कि पुलिस की कार्य करने की गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस हेल्थ कार्ड में इस साल से डेटा डालने की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें अगले 10 सालों तक डेटा कलेक्ट करके रखा जाएगा।

पोस्टिंग में भी मिलेगी मदद
इस कार्ड के ज़रिए पुलिसकर्मी को भी अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रहेगी, जिसके चलते किसी बीमारी के होने पर उचित समय पर वह उपचार करा सकेगा। पुलिसकर्मी गंभीर रूप से बीमार है तो उसकी पोस्टिंग में भी स्वास्थ्य कार्ड के ज़रिए ध्यान रखा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |