Gold Silver

अब बीकानेर में भी मिलेगा टफन ग्लास,स्थापित हुआ प्लांट,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महानगरों की तर्ज पर अब बीकानेर में शॉपिंग मॉल,बिल्डिग़ व मकानों में प्रयोग में आने वाला टफन ग्लास मिल सकेगा। इसके लिये टफन ग्लास का प्लांट भी शुरू हो गया है। खारा में लगे इस एक्सलुसिव प्लांट में अनेक प्रकार के स्टाईलिश व डिजाइन के ग्लास उपलब्ध है। बीकानेर टफन ग्लास हाउस के संचालक विनोद सुथार ने बताया कि आमतौर पर बड़े बड़े माल्स,बिल्डिग़ व मकानों में ऐसे ग्लास के प्रयोग होते है। जिसको खरीदने के लिये पहले जयपुर,जोधपुर या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब यह सुविधा बीकानेर में उपलब्ध है। प्लांट में टफनड़,बैंड टफन्ड़,इन्सुलेटेड,लेमिनेशन आदि प्रकार के काम हो सकेंगे। इसके लिये 9829176054,9079816055 संपर्क कर सकते है।

 

https://youtu.be/E2_3CPprfJY

Join Whatsapp 26