Gold Silver

अब यह रहेगा स्कूलों का समय,विभाग ने जारी किये निर्देश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लंबे अन्तराल के बाद 18 जनवरी से खुलने जा रही स्कूलों के लिये शिक्षा विभाग की ओर से समय निर्धारित कर दिया गया है। आदेश के अनुसार कक्षा 10 व 12 वीं के लिये सुबह 9.30 से 3.30 बजे तक तथा कक्षा 9 और 11 वीं के लिये सुबह 10 बजे से 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने संस्था प्रधानों को कोविड की अनुपालना के दिशा निर्देश देते हुए इसकी गाइड लाईन को स्कूल के बाहर व अंदर बोर्ड पर पोस्टर लगाने को कहा है। वहीं प्रवेश द्वार पर शिक्षक की डयूटी भी लगाई जावें। ताकि भीड़ भाड़ को नियंत्रण किया जा सके। नो.बैग डे योजना को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में अब स्कूलों में शनिवार को भी पढ़ाई करवाई जाएगी। फिलहाल रद्द किया गया है। शनिवार को भी पढ़ाई करवाई जाएगी। इतना ही नहीं स्कूलों में मिड डे मील फिलहाल नहीं बनवाया जाएगा। क्लास रूम में यदि जगह कम होगी तो बच्चों को खुले मैदान में दूर.दूर बैठाया जाएगा। एक कक्षा कक्ष में क्षमता के 50 फीसदी बच्चों को ही बैठाया जा सकेगा। शेष 50 फीसदी बच्चे दूसरे कक्षा कक्ष में बैठाना होगा। पानी की बोतल बच्चों को घर से लानी होगी। जिसे वह आपस में शेयर नहीं कर सकेंगे। शिक्षण सत्र में कक्षा शिक्षण 15 मई तक होगा।

उच्च शिक्षा : केवल अंतिम वर्ष की कक्षाएं चलेगी
उच्च शिक्षा ने प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेज शिक्षा के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने संबंधित गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक कॉलेज और विश्वविद्यालयों में केवल अंतिम वर्ष की कक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होंगी। चलाई जाएंगी। विद्यार्थियों के तापमान की जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जाए। एक कक्षा से दूसरी कक्षा के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतराल रखा जाएगा, जिससे भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। कॉलेज विद्यार्थियों को भी पानी की बोतल स्वयं ही लानी होगी।

Join Whatsapp 26