विधानसभा चुनावों की आहट के बीच अब ये केन्द्रिय मंत्री आ रही है बीकानेर

विधानसभा चुनावों की आहट के बीच अब ये केन्द्रिय मंत्री आ रही है बीकानेर

बीकानेर। आगमी दिनों में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण कई मंत्रियो व स्टार प्रचारकों का दौरे रहेंंगे। इसी क्रम में 17 सित. को केन्द्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल बीकानेर आयेंगी। जानकारी ऐसी मिली है कि केन्द्रिय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रविन्द्र रंगमंच में एमएसएमई के प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। पटेल मिर्जारम में अपना दल की सांसद है।

Join Whatsapp 26