
5वी 8वीं बोर्ड की मार्कशीट को लेकर आई अब यह खबर






जयपुर। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों को अब अपनी टीसी और मार्कशीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यदि टीसी भी मिलेगी और दूसरे स्कूल में एडमिशन भी। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने प्रदेश भर में आयोजित की गई 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट्स स्कूल लॉगिन पर अपलोड कर दी गई हैं। संस्था प्रधान स्कूल लॉगिन से मूक अंकतालिकाएं निकाल कर अब बच्चों को दे सकेंगे। परीक्षा पंजीयक पालाराम मेवता के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में प्रवेश कार्य और टीसी जारी करने के संबंध में कई शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थीं,जिसके बाद स्कूल लॉगिन पर दोनों कक्षाओं की हस्ताक्षरित मूल अंकतालिकाएं जारी कर दी गई। जिससे बच्चों को कोई परेशानी हो। मेवता ने बताया कि सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को इन अंकतालिकाओं के वितरण के निर्देश दिए गए हैं। मूल अंकतालिका नहीं मिलने से बच्चों को ना तो टीसी मिल रही थी और ना ही उन्हें दूसरे स्कूल में एडमिशन मिल पा रहा था।


