अब पानी-बिजली के बिल पर भी मिलेगा यह संदेश

अब पानी-बिजली के बिल पर भी मिलेगा यह संदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव की तिथि तक पानी और बिजली के बिलों के साथ मतदान की अपील भी की जाएगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि दोनों विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता तक मतदान की अपील पहुंचे तथा वह मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अगले माह 25 नवंबर से पूर्व तक आने वाले विद्युत एवं पेयजल के प्रत्येक बिल पर ‘मतदान अवश्य करें’ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जलदाय विभाग तथा विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंताओं के अलावा बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार जलदाय विभाग के समस्त ओवरहेड टैंक और जीएलआर पर मतदान की अपील की पेंटिंग करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |