
अब लालगढ़ स्टेशन पर मिलेगी यह सुविधा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मंडल के यात्रियों को अधिक सुविधाओं देने की ओर बढ़ते कदम के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लालगढ़ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर अनारक्षित टिकट प्रदान करने की। सुविधा 21 जुलाई से शुरु कर दी गई है तथा 22 जुलाई से आरक्षण सुविधा भी शुरु कर दी गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि अब द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्थित टिकट खिड़की पर यात्री आरक्षित व अनारक्षित दोनों तरह के टिकट प्राप्त कर सकते हैं। अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रात: 06 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक तथा आरक्षित टिकट की सुविधा सुबह 08.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक रहेगी । इसी प्रकार बीकानेर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी आरक्षण सुविधा आज से शुरु की गई है । यहां पर भी यात्री एक स्टेशन से गंतव्यत स्टेशन तक का आरक्षण करवा सकेंगे।


